कासगंज। पटियाली थाना क्षेत्र के गांव हथौड़ा खेड़ा निवासी 35 वर्षीय मजदूर सत्यवीर पुत्र रामदास की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। शनिवार सुबह वह पटियाली क्षेत्र के गांव धनपुरा में धान की बुवाई करने गया था, तभी अचानक खेत में काम करते समय उसके ऊपर हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर गिर गई। करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के तुरंत बाद खेत में काम कर रहे अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में सत्यवीर को पटियाली सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए उचित मुआवजे और कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय अन्य पदाधिकारी पहुंच गए। वही, मौत की खबर मिलने के बाद पत्नी नीलम, मां सुमित्रा देवी, बेटी ललिता उम्र 10 वर्ष व बेटा अर्जेंस उम्र 8 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज