स्याना। शनिवार को अंजुमन फलाह ए सलमानी समिति के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी यूसुफ सलमानी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समिति के प्रदेश अध्यक्ष इरशाद सलमानी के आवास पर आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए इरशाद सलमानी ने कहा कि हाजी यूसुफ सलमानी का सलमानी समाज के उत्थान में विशेष योगदान है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हाजी यूसुफ सलमानी कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया। इस दौरान हाजी फ़जलुद्दीन सलमानी, रियाजुलहसन सलमानी, तस्लीम सलमानी व नौशाद सलमानी आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times