ककोड़/चोला। दिल्ली से बिहार जा रही बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। युवक का शव इंजन में फंसने के कारण ट्रेन को चोला स्टेशन पर रोका गया। सूचना पर चोला पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। गुरुवार दोपहर चोला रेलवे स्टेशन के नजदीक दिल्ली से बिहार जा रही बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में युवक की मौत हो गई। युवक का शव ट्रेन के इंजन में फंसने से ट्रेन को चोला स्टेशन पर रोका गया। शव की शिनाख्त दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी 18 वर्षीय आदित्य कुमार पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र को उसका एक दोस्त साथ लेकर आया था। उसका पुत्र चोला स्टेशन कैसे पहुंचा पता नहीं। आशंका है कि उसके पुत्र को उसका दोस्त रील बनाने के लिए लेकर आया हो। पीड़ित पिता ने तहरीर देकर जांच कराने की बात कही है। आरपीएफ प्रभारी एन एल मीणा ने बताया कि जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। इंजन में फंसे शव को निकालने के बाद करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य को रवाना किया गया।जीआरपी प्रभारी एम के आर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर
1 thought on “ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, इंजन में फंसा शव रील बनाने के दौरान युवक के चपेट में आने की आशंका”
दुखद घटना