स्याना। तहसील क्षेत्र के गांव बरौली वासुदेवपुर से कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से नंदी कांवड़ में 1101 लीटर जल लाकर नया कीर्तिमान रच रहा है। फोन पर हुई वार्ता में बरौली वासुदेवपुर निवासी कांवड़िए मनोज राघव ने बताया कि जत्थे ने गुरुवार को उन्होंने हरिद्वार की हर की पौड़ी से अपनी नंदी कांवड़ में 1101 लीटर जल भर कर अपनी यात्रा प्रारंभ की थी। शनिवार को कांवड़िए सौ किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर लेंगे। महाशिवरात्रि को बरौली वासुदेवपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के जत्थे में रोहित, दुष्यंत, सोनू, दीपक व मोनू ने बताया कि वह क्षेत्र की खुशहाली के लिए कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। गांव बरौली वासदेवपुर निवासी ग्रामीणों ने बताया कि नंदी कांवड़ ला रहे कांवड़ियों का गांव में भव्य स्वागत किया जाएगा।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times