कासगंज। सोरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कुमर्ऊआ में सांप के काटने से 3 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
आप को बता दें, मृतक बच्ची के मामा नित्यानंद ने बताया कि कुमर्ऊआ गांव में उनकी भांजी कश्मीरा पुत्री धर्मपाल दोपहर घर में खेल रही थी। किसी तरह सांप ने काट लिया लेकिन परिजनों को इस बात का पता नहीं चला, कल शाम जब बच्ची की तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने बच्ची को खाना खिलाकर दर्द की दवा खिलाकर सुला दिया। बच्ची जब आज सुबह ज्यादा बीमार हुई तो परिजन कश्मीरा को आज सुबह जिला अस्पताल कासगंज लेकर पहुंचे वहां पर पता चला की बच्ची को सर्प ने काटा है। हालात को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने कश्मीरा को जिला अस्पताल कासगंज से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में कश्मीरा की मौत हो गई।
कश्मीरा की माता संगीता और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज