कासगंज। वाराणसी के सिगरा थाना में प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य कांग्रेसियों पर दर्ज हुई एफआईआर का विरोध जिला कांग्रेस कमेटी ने किया है। कमेटी के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में राज्यपाल से दर्ज हुई रिपोर्ट को रद्द करने और श्रावण माह में कांवडियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।
राज्यपाल के नाम संबोधित सौंपे गए ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया है कि वाराणसी में व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अन्य कांग्रेसजनों के साथ पैदल यात्रा निकाल रहे थे। इस मामले में प्रदेश सरकार के इशारे पर सिगरा थाना पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व दस अन्य कांग्रेसजनों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसी कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसजनों ने यह प्रदर्शन किया है। राज्यपाल से मांग की है कि सिगरा थाना में दर्ज मुकदमा रद्द किया जाए, साथ ही वाराणसी में व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में अमित यादव, मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत, विमल कुमार सिंह, सौरभ पाल, अर्चिका शर्मा, दीप कुमार पांडेय, अखलेश कुमार, पवन कुमार, आत्माराम, नीटू पाठक, बोबी, अमरदीन, साजिद, वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह, गजराज सिंह, चरन सिंह, अरुण यादव व नंद किशोर समेत अन्य मौजूद रहे।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज