खबर पल पल की

July 20, 2025 5:05 pm

खबर पल पल की

July 20, 2025 5:05 pm

आकाशीय बिजली गिरने से सहावर क्षेत्र में पांच लोग झुलसे, घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र में बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पांच लोग झुलस गए। सभी को उपचार के लिए सहावर सीएचसी में भर्ती कराया गया। तहसीलदार ने हॉस्पीटल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना है।

घटनाक्रम के अनुसार तेज बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। सहावर के बोडा नगरिया गांव निवासी पुनीत पुत्र प्रेम सिंह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घर के बाहर ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए सहावर सीएचसी लेकर गए। जबकि सहावर क्षेत्र के ही गांव परतापुर में खेत में धान की रोपाई कर रहे हरिओम पुत्र नाथूराम, वीरेंद्र पुत्र गंगाराम, दस वर्षीय रचना पुत्री हरिओम व 48 वर्षीय पुष्पा देवी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। हरिओम व वीरेंद्र के हाथ पैर झुलस गए तथा रत्ना व पुष्पा देवी भी झुलस गए। सभी को उपचार के लिए सहावर सीएचसी लाया गया। जानकारी के बाद सहावर के तहसीलदार संदीप चौधरी सीएचसी पहुंच गए और सभी घायलों का हाल-चाल जाना। नायब तहसीलदार ने बताया कि सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं।

गौरव कुमार
Author: गौरव कुमार

जिला प्रभारी कासगंज

2
0

Leave a Comment

Read More

17
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!