कासगंज। पटियाली तहसील में गंगा के बढ़ते जलस्तर और लगातार बारिश से कई गांवों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने बच्चों की शिक्षा को जारी रखने के लिए नावों की व्यवस्था की है। गंगा कटान से 2023 में आए सैलाब ने पटियाली क्षेत्र में कई सड़कों की पुलियाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे सनौडी से नगला जयकिशन, नगला दुर्जन से नरदोली और मूंज खेड़ा से नरदोली सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं। टूटी पुलियाओं के कारण जलभराव से लोगों का आवागमन बाधित है। नगला दुर्जन, नगला जय किशन और नगला नेवली जैसे बाढ़ग्रस्त गांवों के स्कूली बच्चे अब नाव से विद्यालय पहुंच रहे हैं। बच्चे अपने बस्ते लेकर नाव तक पहुंचते हैं। फिर नाव से यात्रा कर समय पर स्कूल पहुंचते हैं। अभिभावकों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है। उनका कहना है कि इससे बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ पढ़ाई भी नहीं रुकी है। हालांकि, ग्रामीणों ने इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। उन्होंने पक्के रास्ते और बेहतर जल निकासी व्यवस्था की आवश्यकता जताई है। पटियाली का यह उदाहरण दर्शाता है कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति, सामाजिक सहयोग और बच्चों की पढ़ने की लगन से किसी भी आपदा को शिक्षा के मार्ग में बाधा नहीं बनने दिया जा सकता है।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज